GDP Data : मोदी सरकार के प्रयासों से GDP में आ रहा उछाल : वित्त मंत्री सीतारमण

Last Updated 01 Jun 2024 08:23:33 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत की जीडीपी वृद्धि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। यह मोदी सरकार के प्रयासों के कारण संभव हुआ है।


GDP Data

उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.2 प्रतिशत की वृद्धि और वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए 7.8 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि को उल्लेखनीय बताया।

वित्त मंत्री ने कहा," विनिर्माण क्षेत्र में 2023-24 में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इस क्षेत्र के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सफलता को उजागर करता है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है।"

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत की विकास गति में और तेजी आएगी।"

आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों से भारत में अक्षय ऊर्जा और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में प्रगति की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत निवेश में आगे और तेजी आने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कारकों से रोजगार के नए अवसर पैदा होने, श्रम आय में सुधार और घरेलू मांग मजबूत होने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment