Stock Market : एफआईआई, तिमाही नतीजों के साथ अगले हफ्ते ये फैक्टर्स शेयर बाजार के लिए होंगे अहम

Last Updated 26 May 2024 09:19:07 AM IST

भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी ने 23,000 का स्तर को छुआ और सेंसेक्स भी पहली बार 75,500 के पार निकला।


Stock Market

बीते हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिए जाने की घोषणा के कारण बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिला और बैंक निफ्टी में 2 प्रतिशत की तगड़ी तेजी दर्ज की गई।

अगले हफ्ते बाजार के लिए कई फैक्टर अहम रहने वाले हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और जापान एवं अमेरिकी बाजारों से आने वाले डेटा पर बाजार की नजर होगी। इसके साथ ही सोने, चांदी और करेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव का भी शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।

घरेलू स्तर पर चौथी तिमाही के नतीजे काफी अहम होने वाले हैं। डिविस लैब, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल जैसी कंपनियां अगले हफ्ते नतीजे जारी करेंगी। अगर कंपनियों की ओर से अच्छे नतीजे आते हैं तो बाजार में तेजी जारी रह सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश के आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करने का काम करेंगे।

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में डीवीपी-टेक्निकल रिसर्च, मेहुल कोठारी ने कहा, "भारतीय बाजारों के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहा। निफ्टी 23,000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। इस दौरान एनएसई बेंचमार्क में करीब 2 प्रतिशत की रैली देखने को मिली।

ऐसा लगता है कि बाजार मान रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी आसानी से पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी। गिरावट की स्थिति में 22,800 से लेकर 22,600 का स्तर एक अच्छे सपोर्ट का काम निफ्टी के लिए करेगा।"

आगे कहा, "निफ्टी इस समय ऊपरी स्तरों पर है और राइजिंग चैनल 23,100 से लेकर 23,200 के आसपास है। ये तभी टूट सकता है जब नतीजे बहुत ही अप्रत्याशित हों। इस वजह से हम बाजार में मुनाफा वसूली की राय दे रहे हैं।"
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment