Elista ने 32 इंच और 43 इंच के नए Smart TV किए लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये से कम

Last Updated 10 May 2024 12:25:40 PM IST

भारतीय कंपनी Elista ने दो स्क्रीन साइज के टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं।


कंपनी के ये TV LED मॉडल में हैं जिनका नाम Elista LED-SF43EBA88 और LED-SH32EBA86 है।

कंपनी ने इन दोनों टीवी को बहुत ही किफायती दाम में लॉन्च किया है।

फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में 43 इंच और 32 इंच FHD साइज स्क्रीन शामिल हैं। 43 इंच मॉडल का रेजलूशन 1920 x 1080p पिक्सल है तो वहीं, 32 इंच मॉडल 1366 x 768p रेजलूशन के साथ उपलब्ध है। ये टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

ये टीवी "Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम "Coolita OS" के कारण इन टीवी में ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है जिसमें आप आसानी से कोई भी शो या फिल्म ढूंढ सकते हैं। जिसमें Prime Video, Sony Liv, Zee5, YouTube, Plex और Eros Now आदि शामिल है।

बता दें कि टीवी में 4GB स्टोरेज और 512MB RAM शामिल है।

टीवी की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स

Elista LED-SH32EBA8 की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, Elista LED-SF43EBA8 की कीमत 35,990 रुपये है।
डिस्प्ले: 32 इंच HD और 43 इंच स्क्रीन FHD साइज
ऑडियो: 20W स्पीकर
सॉफ्टवेयर: Coolita OS
रैम/स्टोरेज: टीवी में 4GB स्टोरेज और 512MB RAM शामिल है।
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI, 2 यूएसबी, 3.5mm ऑडियो जैक, 1 एवी-इन, वाई-फाई शामिल है।

इसके साथ ही कंपनी इन टीवी के साथ एक साल की वॉरंटी दे रही है।

यह टीवी Quad-core प्रोसेसर से लैस है। इन टीवी में 512MB स्टोरेज मिलती है, वहीं स्टोरेज 4GB की है।

अगर आप बजट रेंज के अंदर नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह दो टीवी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment