Imports में गिरावट के चलते सितंबर में India का व्यापार घाटा कम हुआ

Last Updated 13 Oct 2023 05:11:03 PM IST

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत का व्यापार घाटा अगस्त में 24.2 अरब डॉलर से घटकर सितंबर में 19.4 अरब डॉलर हो गया। सितंबर महीने के दौरान आयात में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।


Imports में गिरावट के चलते सितंबर में India का व्यापार घाटा कम हुआ

देश का निर्यात पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रह गया, जबकि सितंबर में आयात 53.84 अरब डॉलर था।

पिछले महीने निर्यात 34.48 अरब डॉलर था, जबकि आयात 58.64 अरब डॉलर था।

महीने के हिसाब से देखें तो अगस्त की तुलना में सितंबर में निर्यात स्थिर रहा जबकि आयात में 8.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

सितंबर के दौरान जिन चीजों के निर्यात पर असर पड़ा उनमें पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण और इंजीनियरिंग सामान शामिल हैं।

हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक सामानों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

माह के दौरान सोने का आयात बढ़ गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment