Gold-Silver price: सोने- चांदी की कीमत में गिरावट, जमकर करें खरीदारी

Last Updated 22 Sep 2023 02:27:57 PM IST

5 अक्टूबर, 2023 को सोना 78 रुपये या 0.13 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा वही पिछले सप्ताह सोने की कीमत 58,822 रुपये पर दर्ज किया गया था।


silver-gold-price

Gold-Silver price: पहले दो दिन के जैसे लगातार आज तीसरे दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। शादियों का सीज़न चल रहा है, ऐसे में आभूषण से ज्यादा महत्व शायद ही किसी और चीजों की होगी। किसी भी रिवाज से शादी हो आभूषण के बिना सब अधूरा है। ऐसे में सोने- चांदी के भाव कम हो जाएं तो सोने पर सुहागे जैसी बात हो जाती है। 5 अक्टूबर, 2023 को सोना 78 रुपये या 0.13 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले सप्ताह सोने  की कीमत 58,822 रुपये पर दर्ज किया गया था।

 

खरीदारी से पहले रहिए सावधान

इसी तरह, 5 दिसंबर, 2023 को चांदी 53 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और एमसीएक्स पर 73,068 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 73,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री हुई।हम आपको बता दें कि प्रोडक्शन चार्ज, मेकिंग चार्ज और राज्य करों जैसे कुछ मापदंडों के आधार पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। सोना और चांदी खरीदने से पहले हमें सभी मापदंडों को अच्छी तरह समझना चाहिए ताकि हम मार्केट में होने वाले सोने- चांदी के नाम पर होने वाले  बेइमानी से बच सकें।

 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत


Gold-Silver price: देश में सोने-चांदी के कीमतों को जानने के बाद हम देश के बाहर सोने-चांदी की कीमतों पर एक नजर डाल लेते हैं। समाचार एजेंसी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सोने में तेजी आई, हालांकि कीमतें पिछले सत्र में एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गईं। सोने- चांदी में गिरावट की वजह है अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी की पैदावार ने ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के सख्त रुख का फायदा उठाया।

 

लेटेस्ट मेटल की रिपोर्ट

लेटेस्ट मेटल रिपोर्ट की माने तो उसके अनुसार, गुरुवार को 0121 GMT तक हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,923.22 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 5 सितंबर के बाद से इसकी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है।अमेरिकी सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,943.00 डॉलर पर पहुंच गया।दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि गुरुवार को उसकी होल्डिंग 0.07 प्रतिशत बढ़कर 878.83 टन हो गई। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 23.44 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Gold-Silver price: ऐसे तो सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। लेकिन इसके भाव में हुए बदलाव से आम लोगों को काफी फर्क पड़ता है। लोग सोने-चांदी की कीमतों पर खास नजर डाले रहते हैं। ऐसे में गहने खरीदने वालों के लिए यह समय काफी अच्छा है।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment