CBIC के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए संजय कुमार अग्रवाल

Last Updated 06 Aug 2023 08:10:46 AM IST

सरकार ने शनिवार को संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) का अध्यक्ष नियुक्त किया।


संजय कुमार अग्रवाल CBIC अध्यक्ष नियुक्त

अग्रवाल ने विवेक जौहरी का स्थान लिया है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए थे।

वित्त मंत्रालय ने एक कार्यालय आदेश में कहा, ‘‘श्री संजय कुमार अग्रवाल, आईआरएस,... सदस्य सीबीआईसी को राजस्व विभाग में सीबीआईसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए भारत की राष्ट्रपति को प्रसन्नता है... उन्हें पदभार संभालने की तारीख से भारत सरकार में विशेष सचिव का दर्जा दिया जाएगा।’’  

अग्रवाल सीबीआईसी सदस्य (अनुपालन प्रबंधन) का प्रभार संभाल रहे थे और जांच के मामले देख रहे थे।

मंत्रालय ने एक अलग आदेश में कहा कि वर्तमान में डीजीजीआई के प्रधान महानिदेशक सुरजीत भुजबल को सीबीआईसी सदस्य नियुक्त किया गया है।

सीबीआईसी बोर्ड में एक अध्यक्ष होता है जिसकी सहायता के लिए छह सदस्य होते हैं जो कर नीति, सीमा शुल्क, आयकर एवं करदाता सेवाएं, जीएसटी, अनुपालन प्रबंधन और सतर्कता देखते हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment