मोदी सरकार ने शक्तिकांत दास का बढ़ाया कार्यकाल, अगले 3 साल और RBI के गवर्नर बने रहेंगे

Last Updated 29 Oct 2021 10:29:55 AM IST

मोदी सरकार ने शक्तिकांत दास को अगले तीन वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।


शक्तिकांत दास अगले 3 साल और RBI के गवर्नर बने रहेंगे (file photo)

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दास की इस पुन: नियुक्ति को कल रात अनुमोदित किया था जिसमें कहा गया है कि दास की पुनर्नियुक्ति तीन वर्ष या अगले आदेश तक के लिए की जा रही है।

विशेष रूप से, दास को कोरोना महामारी के लिए भारत की मौद्रिक नीति प्रतिक्रिया को चलाने का श्रेय दिया गया है। इसके अलावा, उद्योग पर्यवेक्षकों ने उन्हें महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए नीतिगत उपायों को तेजी से लागू करने का श्रेय दिया।

दास का वर्तमान कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को समाप्त होने वाला था जिसे अब तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था। वह रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर नियुक्त किये गये थे।

64 वर्ष के दास का जन्म ओड़िशा के भुवनेश्वर में 26 फरवरी 1957 को हुआ था। दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं। वह आर्थिक मामलों के सचिव और जी 20 में भारत के शेरपा भी रहे हैं। वह 15वें वित्त आयोग में सदस्य भी रहे थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त किये जाने पर उन्होंने जी 20 के भारत के शेरपा और वित्त आयोग के सदस्य पद को छोड़ दिया था।

आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सरकार दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में यह निर्णय किया गया। तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने से दास अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment