एयर इंडिया के शेयरों की खरीद के लिए करार पर दस्तखत

Last Updated 26 Oct 2021 02:27:05 AM IST

सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी और उसकी सहायक संयुक्त उपक्रम एआईएसएटीएस में 50 फीसद हिस्सेदारी टाटा संस को बेचने के लिए सोमवार शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर कर दिये।


एयर इंडिया के शेयरों की खरीद के लिए करार पर दस्तखत

विनिवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तिहत कांत पांडेय ने आज यहां एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।

टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टेलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया को खरीदने वाली सफल बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी।

सरकार ने 12906 करोड़ रुपए की आरक्षित मूल्य रखा था जबकि टाटा संस की इकाई ने इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगायी थी।

एयर इंडिया को खरीदने के लिए लगाई गई वित्तीय बोली के अनुसार टाटा संस एयर इंडिया के 15300 करोड़ रुपए का ऋण चुकाएगा और 2700 करोड़ रुपए नकद सरकार को देगा।

इस सौदे के दिसम्बर 2021 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment