एयर इंडिया के शेयरों की खरीद के लिए करार पर दस्तखत
सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी और उसकी सहायक संयुक्त उपक्रम एआईएसएटीएस में 50 फीसद हिस्सेदारी टाटा संस को बेचने के लिए सोमवार शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर कर दिये।
एयर इंडिया के शेयरों की खरीद के लिए करार पर दस्तखत |
विनिवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तिहत कांत पांडेय ने आज यहां एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।
टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टेलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया को खरीदने वाली सफल बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी।
सरकार ने 12906 करोड़ रुपए की आरक्षित मूल्य रखा था जबकि टाटा संस की इकाई ने इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगायी थी।
एयर इंडिया को खरीदने के लिए लगाई गई वित्तीय बोली के अनुसार टाटा संस एयर इंडिया के 15300 करोड़ रुपए का ऋण चुकाएगा और 2700 करोड़ रुपए नकद सरकार को देगा।
इस सौदे के दिसम्बर 2021 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
| Tweet |