पिछले वित्त वर्ष के लिए राज्यों का 81,179 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा बकाया

Last Updated 19 Jul 2021 04:10:46 PM IST

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि साल 2020-21 के लिए राज्यों का जीएसटी का 81,000 करोड़ रुपये बकाया है और इस साल अप्रैल-मई के लिए 55,345 करोड़ रुपये बकाया है।


पिछले वित्त वर्ष के लिए राज्यों का 81,179 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा बकाया

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी।

चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 91,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव के कारण आर्थिक मुआवजे की जरूरत पड़ी क्योंकि जीएसटी संग्रह कम हुआ और जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर का संग्रह भी कम हुआ।’’

मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि पिछले वित्त वर्ष के लिए राज्यों को 81,179 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया जाना है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल और मई के लिए यह राशि 55,345 करोड़ रुपये है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment