वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों से देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार छठे सत्र में कारोबारी रुझान मंद बना हुआ था। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 384.07 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 48,832.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 111.85 अंकों यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 14,446 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 335.33 अंकों की गिरावट के साथ 48,881.19 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 48,767.32 तक फिसला, जबकि इस दौरान उपरी स्तर 49,001.26 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 86.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,471.15 पर खुला और 14,414.50 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,492.35 रहा।
बांड यील्ड में इजाफा होने से शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का रुझान कमजोर हुआ है।