सपाट खुलने के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट
देश के शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बना हुआ था। खासतौर से वित्तीय और बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।
|
सेंसेक्स पूर्वाह्न् 11.02 बजे बीते सत्र से 700 अंकों यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 50,091.57 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 209.70 अंकों यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 14,821.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 18.61 अंकों की कमजोरी के साथ 50,773.47 पर खुला और 50,068.83 तक लुढ़का जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,834.78 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि बीते सत्र से 17.45 अंक चढ़कर 15,048.40 पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में फिसलकर 14,818.50 पर आ गया।
जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी बनी हुई है। वहीं, कोरोना के फिर गहराते कहर से कारोबारी रुझान कमजोर हुआ है।
| Tweet |