वैश्विक बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत लगातार चौथे दिन तेजी के साथ हुई।
|
आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 51,700 के ऊपर बना हुआ था, जबकि निफ्टी 15,300 के ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 488.10 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 51,767.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 139.50 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,314.30 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 381.47 अंकों की तेजी के साथ 51,660.98 पर खुलने के बाद 51,821.84 तक चढ़ा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 146.35 अंकों की तेजी के साथ 15,321.15 पर खुला और 15,336.30 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,291.40 रहा।
जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा 1.9 ट्रिलियन के स्टीमूलस बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। बांड बाजार के नरम पड़ जाने से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है। वहीं, कोरोना के कहर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रमों के जोर पकड़ने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने और चार जुलाई तक अमेरिका में हालात सामान्य बनाने का संकल्प लिया है।
| | |
|