अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर 'चुप्पी'

Last Updated 06 Mar 2021 10:54:25 AM IST

रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई।


संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हिरेन की मौत के बाद उनके शव को कीचड़ से बाहर निकाला गया था। पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अविनाश अम्बुरे ने कहा कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा की गई इस ऑटोप्सी के निष्कर्ष पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, जबकि उनके विसरा को फॉरेन्सिक जांच के लिए संरक्षित रखा गया है।

हिरेन उस वक्त सुर्खियों में आए, जब 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर उनकी चुराई गई स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हिरेन की मौत होने की खबर आई।

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हिरेन के परिवार को उनका शव दोपहर के आसपास सौंप दिया जाएगा।

यह मामला इस वक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जिम्मे है। हिरेन के घर बाहर एसआरपीएफ की तैनाती की गई है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment