तूफानी तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 646अंक और निफ्टी 173अंको की तेजी
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली के बल पर तूफानी तेजी के साथ खुले।
|
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 49919.34 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 14766.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स 646अंकों की तेजी के साथ 49747.71अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 49919.34 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद यह 49485अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अभी सेंसेक्स 695.16अंको की बढ़त के साथ 49795.15अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएस ई का निफ्टी भी 173अंको की तेजी लेकर 14702.50अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 14766.35अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन बिकवाली से यह14638.85अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 215.15अंको की तेजी लेकर 14744.30अंक पर कारोबार कर रहा है।
| Tweet |