बजट से गुलजार हुआ बाजार, सेंसेक्स 1700 अंक उछला, 3 फीसदी चढ़ा निफ्टी

Last Updated 01 Feb 2021 02:17:58 PM IST

आम बजट पर सोमवार देश के शेयर बाजार ने काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दी है।


बजट से खुश निवेशकों की खूब लिवाली रही, जिससे सेंसेक्स पिछले सत्र से 2,314.84 अंकों यानी पांच फीसदी की तेजी के साथ 48,600.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 646.60 अंकों यानी 4.74 फीसदी की तेजी के साथ 14,281.20 पर बंद हुआ। बजट के बाद बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है। बजट के बाद बाजार में एक बार फिर बहार आई है। बीते छह सत्रों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। जानकार बताते हैं कि बजट के बाद बाजार में इतनी बड़ी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई।

लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जैसे ही आरंभ हुआ शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2,400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 48,700 के पार चला गया और निफ्टी भी 14,300 के ऊपर तक चढ़ा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 48,764.40 तक उछला, जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 14,336.35 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,661.75 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 548.08 अंकों यानी 3.03 फीसदी की तेजी के साथ 18,630.31 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 365.12 अंकों यानी 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 18,353.32 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (14.75 फीसदी), आईसीआई बैंक (12.47 फीसदी), बजाज फिनसर्व (11.23फीसदी), एसबीआईएन (10.30 फीसदी) और एलएंडटी (8.61 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले तीन शेयरों में डॉ. रेड्डी (3.70 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.09 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.63 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (8.38 फीसदी), वित्त (7.49 फीसदी), रियल्टी (6.65फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (5.48 फीसदी) और धातु (5.19 फीसदी) शामिल रहे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment