कल तक 4.54 करोड़ लोगों ने भरा आयकर रिटर्न
Last Updated 30 Dec 2020 11:44:24 AM IST
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि के करीब आने के साथ ही इसको दाखिल करने में भी तेजी आयी है।
![]() |
मंगलवार तक कुल 4.54 करोड़ करदाताओं ने आयकर रिटर्न भरा है।
आयकर विभाग के अनुसार कल शाम आठ बजे तक 13.65 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये। व्यस्त समय में औसतन एक लाख रिटर्न भरा गया है। अब तक कुल 4.54 करोड़ लोगों ने रिटर्न भरा है जबकि पिछलेग्र्ष 29 अगस्त तक 4.77 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये थे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 किया गया है जबकि आमतौर पर यह अवधि 31 जुलाई होती है।
| Tweet![]() |