थोक महँगाई घटकर छह महीने के निचले स्तर पर
विनिर्मित उत्पादों के साथ दालों, गेहूँ और अनाजों की कीमतों में गिरावट के कारण जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.84 प्रतिशत पर आ गयी जो छह महीने का निचला स्तर है.
फाइल फोटो |
इससे पहले दिसंबर 2017 में थोक महँगाई दर 3.58 प्रतिशत रही थी जबकि पिछले साल जनवरी में यह 4.26 फीसदी रही थी. थोक महँगाई का यह पिछले साल जुलाई के बाद का न्यूनतम स्तर है. जुलाई 2017 में यह 1.88 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मांलय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में दालों की कीमत में 30.43 प्रतिशत, गेहूँ में 6.94 प्रतिशत और अनाजों में 1.98 प्रतिशत की गिरावट रही है. खाद्य पदार्थ वर्ग की महँगाई दर तीन प्रतिशत रही.
अन्य खाद्य पदाथरें में प्याज के दाम एक साल पहले के मुकाबले लगभग तीन गुणा हो गये हैं. इनकी महँगाई दर 193.89 प्रतिशत रही. सब्जियों के दाम 40.77 प्रतिशत बढ़े हैं.
धान के दाम 4.59 प्रतिशत, आलू के 8.68 प्रतिशत और फलों के 8.49 प्रतिशत बढ़े हैं. दूध के दाम में 3.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
जनवरी में विनिर्मित उत्पादों की महँगाई दर 2.78 प्रतिशत रही. चीनी की कीमतों में 5.70 प्रतिशत की गिरावट के कारण विनिर्मित खाद्य पदाथरें की महँगाई दर शून्य से 0.94 प्रतिशत नीचे रही यानी इनकी कीमतों में 0.94 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. तेल एवं वसा उत्पादों के दाम भी 1.26 प्रतिशत ही बढ़े.
अन्य विनिर्मित उत्पादों में बेसिक धातुओं के दाम 12.91 प्रतिशत, इस्पात के 7.47 प्रतिशत, कागज तथा उसके उत्पादों के 6.03 प्रतिशत, मशीनरी एवं उपकरणों को छोड़कर अन्य धातु उत्पादों के दाम 4.78 प्रतिशत बढ़े.
ईंधन एवं बिजली वर्ग की महँगाई दर 4.08 प्रतिशत रही. एक साल पहले की तुलना की तुलना में रसोई गैस 19.89 फीसदी महँगी हुई है. डीजल के 7.07 प्रतिशत और पेट्रोल के 1.21 प्रतिशत बढ़े हैं.
जनवरी में विनिर्मित उत्पादों की महँगाई दर 2.78 प्रतिशत रही. चीनी की कीमतों में 5.70 प्रतिशत की गिरावट के कारण विनिर्मित खाद्य पदाथरें की महँगाई दर शून्य से 0.94 प्रतिशत नीचे रही यानी इनकी कीमतों में 0.94 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी. तेल एवं वसा उत्पादों के दाम भी 1.26 प्रतिशत ही बढ़े.
अन्य विनिर्मित उत्पादों में बेसिक धातुओं के दाम 12.91 प्रतिशत, इस्पात के 7.47 प्रतिशत, कागज तथा उसके उत्पादों के 6.03 प्रतिशत, मशीनरी एवं उपकरणों को छोड़कर अन्य धातु उत्पादों के दाम 4.78 प्रतिशत बढ़े.
ईंधन एवं बिजली वर्ग की महँगाई दर 4.08 प्रतिशत रही. एक साल पहले की तुलना की तुलना में रसोई गैस 19.89 फीसदी महँगी हुई है. डीजल के 7.07 प्रतिशत और पेट्रोल के 1.21 प्रतिशत बढ़े हैं.
| Tweet |