मोदी सरकार का बजट शेयर बाजारों को रास नहीं, बाजार औंधे मुंह नीचे

Last Updated 02 Feb 2018 12:38:34 PM IST

नरेन्द्र मोदी सरकार का बजट शेयर बाजारों को रास नहीं आ रहा है. कारोबार की शुरुआत से नीचे खुला मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक जहां 580 अंक लुढ़का है


फाइल फोटो

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी औंधे मुंह गिरकर 173 अंक नीचे आया है.
 
कारोबार में बैकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का अधिक दबाव नजर आ रहा है. ऑटो, फार्मास्युटिकल और पूंजीगत सामान समेत अन्य वगरें के शेयर भी भारी
बिकवाली के दबाव में है.
 
दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 580.12 अंक की जोरदार गिरावट से 35326.54 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 173 अंक अर्थात 1.57 अंक के नुकसान से 11 हजार अंक से
नीचे 10843.90 अंक पर है .

कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली के दबाव और बजट को लेकर शेयर बाजारों में निराशा का माहौल है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment