कृषिं जिंसों का निर्यात बढाने के लिए कदम उठाएगी सरकार : जेटली

Last Updated 01 Feb 2018 12:45:41 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का निर्यात 100 अरब डॉलर तक पहुंचाया जा सकता है.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फ़ाइल फोटो)

फिलहाल देश का कृषि निर्यात 30 अरब डॉलर का है.

लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा, ‘‘देश के कृषि निर्यात के 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है. अभी यह 30 अरब डॉलर है। इस क्षमता को हासिल करने के लिए कृषिं जिंस निर्यात को उदार किया जाएगा.’’

इसके अलावा उन्होंने 42 बडे फूड पार्क में अत्याधुनिक सुविधा स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया.

उनका यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि वाणिज्य मंत्रालय एक वृहद नीति पर काम कर रहा है जिसके तहत चाय, कॉफी, फल और सब्जियों का निर्यात बढाने के लिए लॉजिस्टिक जैसे मुद्दों पर काम किया जा रहा है.

भारत दुनिया में कृषिं जिंसों के सबसे बडे उत्पादकों और निर्यातकों में है.

देश के कुल निर्यात में कृषिं जिंसों का हिस्सा करीब 10 प्रतिशत है.

भारत मुख्य रूप से चाय, कॉफी, चावल, मोटे अनाज, तंबाकूम, मसालों,  फलों और सब्जियों तथा समुद्री उत्पादों का निर्यात करता है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment