रामसिंह परमार अमूल के नए चेयरमैन
Last Updated 29 Jan 2018 04:50:59 PM IST
आणंद डेयरी के चेयरमैन रामसिंह परमार को अमूल ब्रांड दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाले प्रमुख सहकारिता कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है.
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (फाइल फोटो) |
भाजपा विधायक जेठा भारवाड को महासंघ का वाइस चेयरमैन चुना गया है.
इन दो पदों पर चुनाव आज आणंद में महासंघ के मुख्यालय में हुआ. इस मौके पर राज्य की 18 डेयरी सहकारी संघ के चेयरमैन मौजूद रहे. यह भी महासंघ के निदेशक मंडल के सदस्य हैं.
राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा और कौशिक पटेल को राज्य सरकार ने इस चुनाव की जिम्मेदारी दी थी.
इस मौके पर महासंघ के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढी और जिला रजिस्ट्रार सहकारी संघ भी मौजूद रहे.
राज्य के सभी 18 डेयरी संघों के प्रमुख सत्तासीन भाजपा के सदस्य हैं.
| Tweet |