इंदिरा गांधी जयंती पर खुलेगा महिला बैंक

Last Updated 18 Nov 2013 06:14:42 PM IST

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी देश के पहले महिला बैंक भारतीय महिला बैंक के कल मुंबई में उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगी.


महिला बैंक

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर इस बैंक का उद्घाटन किया जा रहा है.

बैंक के उद्घाटन के साथ ही कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और गुवाहाटी समेत देशभर में इसकी सात शाखाएं परिचालन में आ जाएंगी.

वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी बैंक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे. समारोह की मुख्य अतिथि सोनिया गांधी होंगी.

बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है और 31 मार्च 2014 तक इसकी शाखाओं की संख्या 25 करने का प्रस्ताव है.

इसका उद्घाटन मुंबई में प्रधानमंत्री करेंगे.

दिल्ली में दिसंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के कारण इसका उद्घाटन मुंबई में किया जा रहा है.

वित्तवर्ष 2013-14 के बजट में वित्तमंत्री ने शुरूआती 1,000 करोड़ रपये की पूंजी के साथ महिला बैंक स्थापित करने की घोषणा की थी.

रिजर्व बैंक ने भारतीय महिला बैंक के गठन की सैद्धांतिक मंजूरी जून में दे दी थी और बैंकिंग कंपनी की स्थापना की जा रही है.

इस सप्ताह की शुरूआत में सरकार ने ऊषा अनंतसुब्रमण्यन को बैंक की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment