गिर कर थोड़ा संभला सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स भारी ऊतार-चढ़ाव के बाद 300 से ज़्यादा अंक गिर कर बंद हुआ है.
|
अमरीकी से शुरू हुए संकट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर सोमवार को भी दिखाई दिया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 315 अंक गिर कर 16990 पर बंद हुआ.
शनिवार को स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमरीकी साख पर बट्टा लगाते हुए उसकी क्रेडिट रेटिंग एक अंक गिरा दी थी जिसके बाद बाजार के धाराशायी होने का खतरा बना हुआ था.
सोमवार सुबह कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सेंसेक्स लगभग 350 अंक गिर कर खुला और जल्दी ही 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया.
एक समय सिर्फ़ 70 ऊपर थे और 1200 से ज्यादा शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे.
यही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का रहा. निफ्टी 92 अंक गिर कर 5118 पर बंद हुआ है. भारतीय शेयर बाजारों में पिछले दस दिनों से बिकवाली का रुख बना हुआ है और इसके चलते निवेशकों को अरबों रूपए का नुकसान हो चुका है.
हालांकि दोपहर बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यह कह कर निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और अमरीकी संकट से भारत पर असर नहीं पड़ेगा.
इसके बाद भारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स की गिरावट एक समय के 500 अंकों से घट कर 318 रह गया.
हालांकि यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट जारी है और हो सकता है मंगलवार को भी सेंसेक्स में गिरावट आए.
Tweet |