शेयर बाजार में बवंडर

Last Updated 08 Aug 2011 09:28:52 AM IST

अमेरिकी और यूरोपीय संकट के चलते भारी बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 398 अंक टूटकर खुला.


सेंसेक्स 398.30 अंक गिरकर 16907.57 पर खुला.

सेंसेक्स 451.47 अंक गिरकर 16854.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अमरीका को हिला देने वाला भारतीय

पिछले कारोबारी सत्र में सूचकांक 387.31 अंक अथवा 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,305.87 अंक पर बंद हुआ था.

आईटी,कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों सहित सभी क्षेत्रीय सूचकांक में तेज गिरावट का रुख दर्ज किया जा रहा है.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.40 अंक की गिरावट के साथ 5083.85 अंक से नीचे आ गया.

निफ्टी 136.95 अंक गिरकर 5074.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था.

दुनियाभर में गिरावट

जापान का निक्केई 1.3 फीसदी लुढ़का है. हांगकांग का हैंगसेंग करीब चार फीसदी नीचे दर्ज किया गया. उधर ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक डेढ़ फीसदी से ज़्यादा नीचे रहा.

आरबीआई की है नज़र
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह वैश्विक घटनाक्रम पर निगाह रखे हुये है. बैंक ने यह भी कहा कि वह लगातार विदेशी विनिमय तरलता, रुपया और वृहद आर्थिक स्थिरता पर इसके प्रभाव का आंकलन कर रहा है.

गौरतलब है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने शुक्रवार को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग 95 साल में पहली बार ट्रिपल-ए से घटाकर ए-दबल प्लस कर दी थी. इसके बाद से दुनिया भर के बाज़ारों में उथल- पुथल मच गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment