एयर इंडिया की छह उड़ानें रद्द

Last Updated 27 May 2011 02:49:11 PM IST

एयर इंडिया की परेशानियां कम नहीं हो रहीं हैं पायलटों की हड़ताल के बाद अब तेल कंपनियां झटका दे रही हैं.


पायलटों की हड़ताल के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को तेल कंपनियों ने झटका दे दिया है.

इस वजह से एयर इंडिया की छह उड़ाने रद्द हो गयीं हैं.

देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एयर इंडिया को तेल देने से मना कर दिया है.

इन कंपनियों ने बकाया राशि के भुगतान के लिए एयर इंडिया को नोटिस भेजा है.

एयर इंडिया को अब हर दिन इन कंपनियों ने नकद पैसे देकर अपनी जरूरत के मुताबिक तेल लेना होगा.

घरेलू और विदेशी उड़ाने मिलाकर एयर इंडिया की रोजाना 320 उड़ानें हैं.

माना जा रहा है कि तेल की किल्लत के बाद इन उड़ानों में और कटौती हो सकती है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment