ओबामा और स्पेन के राजा ने पश्चिम एशिया के हा&
Last Updated 18 Feb 2010 09:17:13 AM IST
![]() |
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज स्पेन के राजा जुआन कार्लोस प्रथम से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई।
व्हाइट हाउस के डाइनिंग रूम में दोपहर के खाने के दौरान ओबामा के साथ अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स जोंस भी इस मुलाकात में मौजूद रहे। वहीं स्पेन के राजा के साथ वहां के विदेश मंत्री मिगुएल एंजेल मोराटिनोस और राजघराने के कामकाज प्रमुख अल्बर्टो अजा मौजूद थे।
व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोपहर के खाने के वक्त दोनों देशों के नागरिकों के बीच मजबूत रिश्तों पर चर्चा की गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ओबामा ने स्पेन नरेश के अमेरिका के साथ पुराने मैत्री संबंधों की प्रशंसा की। उन्होंने स्पेन के साथ अमेरिकी साझेदारी मजबूत करने की अपनी इच्छा पर जोर दिया। ओबामा और स्पेन नरेश के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हुई।
व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा हुई।
Tweet![]() |