INDvsSL: अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटरों ने बांधी काली पट्टी

Last Updated 02 Aug 2024 04:27:13 PM IST

भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुक्रवार को यहां बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे।


भारतीय क्रिकेटरों ने बांधी काली पट्टी

गायकवाड़ का बुधवार को 71 साल की उम्र निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय टीम ने आज काली पट्टी बांधी है। उनका निधन बुधवार को हुआ था।’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें कई मौकों पर गायकवाड़ के साथ बातचीत करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह खबर सुनकर बिल्कुल टूट गया था। मैं भाग्यशाली था कि बीसीसीआई पुरस्कारों के दौरान मुझे उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर कुछ बातचीत करने का मौका मिला था।’’

रोहित ने गुरुवार को कहा था, ‘‘जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तो वह वहां थे और उन्हें मेरे खेल के बारे में भी कुछ बातें करनी थी, जो मेरे लिए शानदार थी क्योंकि वह हमारे लिए बहुत महान क्रिकेटर थे।’’

टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों से सीखना हमेशा एक अच्छा अनुभव होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा अच्छा लगता है जब आप अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीखते हैं। आपको यह समझने का मौका मिलता है कि उनके जमाने में क्रिकेट कैसे खेला जाता था, यह कितना कठिन था और फिर क्रिकेट पर उनके अनुभवों और दृष्टिकोण को जानने का मौका मिलता है। मेरे लिए यह उस समय एक बड़ी सीख थी।’’

 

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment