India vs Sri Lanka Women's Asia Cup Final: श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत को हराकर बना पहली बार महिला एशिया कप चैंपियन

Last Updated 29 Jul 2024 06:29:05 AM IST

India vs Sri Lanka Women's Asia Cup Final: हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चमारी अटापट्टू की आक्रामक पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 गेंद में 87 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने महिला टी-20 एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।


भारत को हराकर बना पहली बार महिला एशिया कप चैंपियन 2024

भारत को छह विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की।

भारतीय टीम की इस हार में खराब गेंदबाजी के साथ बेहद लचर क्षेत्ररक्षण का भी हाथ रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने समरविक्रमा का आसान कैच टपकाया जिन्होंने 51 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए। चमारी ने 43 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।

कप्तान के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने कविशा दिलहारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। विजयी छक्का लगाने वाली दिलहारी ने 16 गेंद की नाबाद पारी में 30 रन बनाए। दिलहारी ने इससे पहले गेंदबाजी में प्रभावित करते हुए 36 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंद की अपनी पारी 10 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेल बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (16) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से  41 रन रन जोड़े।

जेमिमा ने 16 गेंद की आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए। आखिरी ओवरों में ऋचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 165 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के साथ एक छक्का लगाया।

लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत ने दूसरे ओवर विष्मी गुणारत्ने (01) को रन आउट कर पहली सफलता हासिल की। चमारी पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा उन्होंने शुरू से ही आक्रामर रवैया अपनाए रखा। रेणुका और दीप्ति के ओवर में चौके जड़ने के बाद श्रीलंका की कप्तान ने छठे ओवर में तनुजा कंवर के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर ओवर से 16 रन बटोरे।

पावर प्ले के बाद श्रीलंका स्कोर एक विकेट पर 44 रन हो गया। उन्हें दूसरे छोर से समरविक्रमा का अच्छा साथ मिला। जिन्होंने सातवें और आठवें ओवर में दीप्ति शर्मा (30 रन पर एक विकेट) और राधा यादव के खिलाफ चौके लगाए। चमारी ने 10वें ओवर में रेणुका के खिलाफ चौका जड़ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 12 ओवर में दीप्ति के खिलाफ दो चौके जड़ भारतीय खेमे की निराशा को बढाया।

स्कोर बोर्ड

भारत -
शेफाली वर्मा पगबाधा बो. दिलहारी     16
स्मृति मंधाना का. अटापट्टू बो. दिलहारी     60
उमा छेत्री पगबाधा बो. चमारी     09
हरमनप्रीत कौर का. नीलाक्षी बो. निसांसला     11
जेमिमा रोड्रिग्स रन आउट     29
ऋचा घोष स्टंप संजीवनी बो. प्रबोधनी    30
पूजा वस्त्राकर (नाबाद)    05
राधा यादव (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     04
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     165
विकेटपतन - 1/44, 2/58, 3/87, 4/128, 5/133, 6/164
गेंदबाजी - प्रियदर्शनी 4-0-31-0, प्रबोधनी 3-0-27-1, सुगंधिका 4-0-23-0, दिलहारी    4-0-36-2, निसांसला 2-0-20-1, चमारी 3-0-28-1

श्रीलंका -
विष्मी गुणारत्ने रन आउट     01
चमारी अट्टापट्टू बो. दीप्ति     61
हर्षिता समरविक्रमा (नाबाद)    69
कविशा दिलहारी (नाबाद)    30
अतिरिक्त -     06
कुल - (18.4 ओवर में दो विकेट पर)     167
विकेटपतन - 1/7, 2/94
गेंदबाजी - रेणुका 3-0-23-0, पूजा 3.4-0-29-0, दीप्ति 4-0-30-1, तनुजा 4-0-34-0,  राधा 4-0-47-0

प्लेयर ऑफ द मैच : हर्षिता समरविक्रमा

भाषा
दाम्बुला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment