IRE vs PAK T20: आयरलैंड से हार से नाराज पाक के पूर्व विकेटकीपर ने लगाए टीम पर गंभीर आरोप
pakistan vs ireland : आयरलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर 'व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राथमिकता देने' का गंभीरआरोप लगाया है।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल |
बता दें कि तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की यह पहली सीरीज है, जिसमें आयरलैंड ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
हारने के बाद, अकमल ने अपने देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर सामूहिक खेल भावना न होने के बजाए व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राथमिकता देने का गंभीर आरोप लगाया।
बता दें पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने मात्र 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इस मैच में आयरलैंड के अनुभवी एंडी बालबर्नी ने मात्र 55 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने अपने खराब प्रदर्शन के जारी रहते न्यूजीलैंड से सीरीज 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा। उसके बाद से ही पाक टीम की खराब फॉर्म जारी है क्योंकि टीम आयरलैंड के खिलाफ शर्मनाक तरीके से हार गई, एक ऐसी टीम जिसका सामना उन्हें प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में ग्रुप ए में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के साथ करना था।
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल 'कैच एंड बैट विद अकमल' पर कहा,“जब हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे तो हम बेहतर हो जायेंगे। खिलाड़ियों को टीम के बारे में सोचना चाहिए और अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम हारते रहेंगे। मैं देख रहा हूं कि खिलाड़ी व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा नहीं है। टीम प्रबंधन जल्द ही इसकी पहचान कर लेगा।''
अकमल ने यह टिप्पणी इसलिए भी की क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान बल्लेबाज बाबर आज़म अपनी पारी में जूझते हुए नजर आए और उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों में 57 रन बनाए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ता चला गया। कप्तान की इस पारी की बाद में बाबर की जमकर आलोचना हुई।
आयरलैंड से हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस अपनी देश की टीम से बेहद गुस्से में दिखाई दिये। पाक समर्थकों का कहना है कि आयरलैंड जैसी छोटी सी टीम से पाकिस्तान का हारना बेहद शर्मनाक है।
| Tweet |