SRH vs LSG: हैदराबाद की धमाकेदार जीत, लखनऊ को 10 विकेट से रौंदा

Last Updated 09 May 2024 11:40:25 AM IST

आईपीएल 2024 के 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।


यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने बेहतर प्रदर्शन से चर्चा में रहे। मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 9.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को दस विकेट से हरा दिया।

हेड ने क्रिकेट का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया। वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ 33 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे।

उन्‍होंने मैच के बाद कहा, “बहुत मजा आया, अभि (अभिषेक शर्मा) और मेरी अच्छी साझेदारियां रही हैं। इसे पूरा करना अच्छा बहुत अच्छा लगा।''

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक शर्मा ने एलएसजी की तुलना में पावर प्ले में 107 रन बनाए। शर्मा 28 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहे।

हेड ने युवा भारतीय बल्लेबाज की स्पिन खेलने की क्षमता और साझेदारी के लिए उनकी सराहना की।
 

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment