आईपीएल 2024 : रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया
Last Updated 11 Apr 2024 10:09:41 AM IST
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान के 196 रन के जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
RR vs GT |
गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे। राजस्थान के लिए आखिरी ओवर आवेश खान डालने आए, लेकिन वो तेवतिया और राशिद खान को रोकने में कामयाब नहीं हुए।
तेवतिया और राशिद ने आखिरी 2 ओवर में कुल 35 रन बनाए और राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली। इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने 44 बॉल पर 72 रन की अहम पारी खेली थी।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया।
राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलतां मिलीं।
| Tweet |