IPL 2024 : अभिषेक की आंधी में उड़ा सीएसके, हैदराबाद ने छह विकेट से मैच जीता

Last Updated 06 Apr 2024 07:18:22 AM IST

बायें हाथ के युवा ओपनर अभिषेक की आंधी पर सवार सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर चारों खाने चित कर दिया।


अभिषेक की आंधी में उड़ा सीएसके, हैदराबाद ने छह विकेट से मैच जीता

धीमी पिच पर चेन्नई को 20 ओवर में 165/5 पर रोकने के बाद हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इम्पैक्ट प्लेयर ट्रेविस हेड (31) के साथ ओपनिंग करने आये अभिषेक ने मात्र 12 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों के साथ 37 रन बनाये। वह तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर जब दीपक चाहर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच हुए तब तक हैदराबाद के 46 रन बन चुके थे। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया।

एडेन मारक्रम ने 50 (36 गेंद में) की पारी खेली। शहबाज अहमद ने 18 रन बनाये। हेनरिक ने नाबाद 10 रन बनाये। अंतिम समय में हाथ खोलते हुए नितीश रेड्डी ने आठ गेंद में 14 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी छोटी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा।

चेन्नई की तरफ से मोइन अली ने शहबाज और मारक्रम को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इससे पहले, हैदराबाद के गेंदबाजों ने पुरानी गेंद को ज्यादा तेज करने की कोशिक नहीं की। इससे गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आ रही थी जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो रहा था। चेन्नई के बल्लेबाज विकेट हाथ में होने के बावजूद आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 38 रन बना सके। कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक 45 रन (24 गेंद में) बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।

पहले गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कुछ शुरुआती स्विंग मिली और उन्होंने चौथे ओवर में रचिन रवींद्र को मिड-ऑन पर कैच कराकर आईपीएल 2024 में अपना पहला विकेट लिया।

अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 35 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर सात ओवर में 54/1 तक पहुंचाया।

सीएसके को आठवें ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा जब गायकवाड़ शाहबाज अहमद की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए। शिवम दुबे ने स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अहमद को छक्का और चौका लगाया, इसके बाद मयंक मारकंडे को भी बाउंड्री का रास्ता दिखाया।

अपनी तेज पारी में दुबे ने टी, नटराजन को मिड-विकेट पर लगातार दो छक्के लगाकर सभी को रोमांचित कर दिया। रहाणे ने दूसरा छोर संभाले रखा।

कमिंस की ऑफ स्टंप के बाहर की एक धीमी बाउंसर पर दुबे बैकवर्ड पॉइंट पर कैच दे बैठे। रहाणे भी जयदेव उनादकट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट लपके गये। अंतिम ओवर में डेरिल मिचेल ने नटराजन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुए।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment