WPL 2024 : DCW बनाम RCB मुकाबले में ग्लैमर का तड़का, करीना कपूर खान ने देखा मैच
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में मैरी कॉम और करीना कपूर खान दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का मैच देखती नजर आईं।
![](/pics/article/kareena-700__2047253757.jpg)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे महिला क्रिकेट कार्निवल में रविवार को अभिनेत्री-उद्यमी करीना कपूर खान और महान मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबले का आनंद लेते देखा गया।
करीना को सिक्का उछालने का सम्मान भी दिया गया, जिसके लिए पिच पर कदम रखते ही राजधानी की भारी भीड़ से उन्हें जोरदार तालियां मिलीं।
Look who's here to celebrate #CricketKaQueendom
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2024
Hello there, Kareena Kapoor Khan
Live https://t.co/b7pHKEKY8l#TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/t51HMCwOHf
प्यूमा की ब्रांड एंबेसेडर करीना और मैरी कॉम दोनों को खिलाड़ियों का उत्साहपूर्वक उत्साहवर्धन करते हुए और स्टैंड से मैच के हर पल का आनंद लेते हुए देखा गया। देश की कई प्रतिष्ठित महिलाएं जैसे फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक विनीता सिंह और मीडिया प्रभावकार और समाचार एंकर फेय डिसूजा ने भी इस मैच का आनंद लिया। उन्हें अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए सेल्फी, वीडियो और छवियों के साथ प्रतिष्ठित क्षणों को मोबाइल के कैमरेे में कैद करते देखा गया।
छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने स्टैंड से महिला क्रिकेट मैच को लाइव देखने के अपने रोमांचक अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।
उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें एक कैप्शन के साथ साझा कीं, जिसमें लिखा था : “वाह, क्या खेल है!!! इसका हिस्सा बनना खचाखच भरे स्टेडियम को देखना एक खूबसूरत अहसास था। खासकर इतनी सारी महिलाओं को महिलाओं का समर्थन करते देखना खास था। आइए मिलकर यह सुनिश्चित करें कि खेल में आगे बढ़ने का सपना देखने वाली हर लड़की को आगे बढ़ने और सफल होने का मौका मिले!”
| Tweet![]() |