INDvsENG 4th Test Day: डेब्यू मैच में आकाशदीप का कहर, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

Last Updated 23 Feb 2024 12:05:48 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। ।


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। जो रूट 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि, बेन स्टोक्स को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया, इसी के साथ पहला सेशन खत्म हुआ।

जहां एक तरफ भारत के पास यहां सीरीज पर कब्जा करने का मौका है, वहीं इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है, लेकिन इंग्लैंड को कम आंकने की गलती भारत अब नहीं करेगा।

डेब्यू टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न केवल भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीता, बल्कि इस मैच से बाहर जसप्रीत बुमराह की कमी भी काफी हद तक पूरी की। उन्होंने बेन डकेट, ओली और जैक क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला।

इंग्लैंड के लिए जो रूट 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनसे पहले जैक क्रॉली (42 रन), बेन डकेट (11 रन), ओली पोप (0) और बेन स्टोक्स (3 रन) ने बनाए। वहीं भारत के लिए आकाशदीप ने 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि, 1-1 विकेट अश्विन और जडेजा को मिला।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment