बुमराह की कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत जीता

Last Updated 13 Jul 2022 06:39:09 AM IST

जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके छह विकेट चटकाए जिसकी मदद से भारत ने मंगलवार को पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को दस विकेट से हरा दिया।


लंदन : इंग्लैंड की पारी झकझोरने पर खुशी में झूमते भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।

पिच पर घास को देखते हुए भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बुमराह की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसे सही साबित करते हुए इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर था। बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिए। वह इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में पांच या अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए।
जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में नाबाद 76 और शिखर धवन ने 54 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर भारत को 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत दिला दी। धवन को लय में आने में समय लगा लेकिन रोहित ने दर्शनीय शॉट्स खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने क्रिस ओवर्टन को बेहतरीन छक्का और चौका लगाया। शुरुआती 17 गेंदों में सिर्फ दो रन बना सके धवन ने रीस टॉपले को लगातार दो चौके लगाए। इस बीच रोहित ने ब्राइडन चेस को अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चेस को अपनी पारी का पांचवां छक्का भी जड़ा जबकि धवन ने विजयी चौका लगाया ।
इससे पहले गेंद बढ़िया स्विंग और सीम ले रही थी जिससे बुमराह और मोहम्मद शमी और खतरनाक नजर आए। शमी ने सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। जैसन रॉय (शून्य) ने बुमराह की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। दो गेंद बाद फॉर्म में चल रहे जो रूट (शून्य) एक और इनस्विंगर गेंद का इंतजार कर रहे थे लेकिन बुमराह की गेंद आफ स्टम्प के बाहर से उछलती हुई आई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।

दूसरे छोर से शमी ने बेन स्टोक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। पंत ने एक हाथ से उनका दर्शनीय कैच लपका। पंत ने जॉनी बेयरस्टॉ का भी कैच इसी अंदाज में लपका जो सात रन बनाकर बुमराह का तीसरा शिकार हुए। बुमराह ने जल्दी ही इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 26 रन कर दिया जब लियाम लिविंगस्टान (शून्य) पैवेलियन लौटे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंद में सर्वाधिक 30 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। शमी की शॉर्ट गेंद पर बटलर डीप स्क्वेयर लेग में कैच देकर लौटे। इस समय इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 59 रन था। डेविड विली (26 गेंद में 21 रन) और ब्राइसन कार्स (26 गेंद में 15 रन) ने नौवे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर इंग्लैंड को सौ रन के भीतर सिमटने से बचाया।
 स्कोर बोर्ड
 इंग्लैंड -
जैसन रॉय बो. जसप्रीत बुमराह      00
जॉनी बेयरस्टॉ का. पंत बो. जसप्रीत बुमराह      07
जो रूट का. पंत बो. जसप्रीत बुमराह     00
बेन स्टोक्स का. पंत बो. मो. शमी     00
जोस बटलर का. सूर्यकुमार बो. मो. शमी     30
लियाम लिविंगस्टोन बो. जसप्रीत बुमराह     00
मोईन अली का. एंड बो. कृष्णा     14
डेविड विली बो. जसप्रीत बुमराह     21
क्रेग ओवर्टन बो. मो. शमी      08
ब्राइडन कार्स बो. जसप्रीत बुमराह     15
रीस टॉपले (नाबाद)    06
अतिरिक्त -    09
कुल - (25.2 ओवर में सभी आउट)    110
विकेटपतन - 1-6, 2/6, 3/7, 4/17, 5/26, 6/ 53, 7/59, 8/68, 9/103
गेंदबाजी - मोहम्मद शमी 7-0-31-3, जसप्रीत बुमराह 7.2-3-19-6, हार्दिक पांड्या 4-0-22-0, प्रसिद्ध कृष्णा 5-0-26-1, युजवेंद्र चहल 2-0-10-0
भारत -
रोहित शर्मा (नाबाद)    76
शिखर धवन (नाबाद)    31
अतिरिक्त -    07
कुल - (18.4 ओवर में बिना विकेट खोए)114
गेंदबाजी - डेविड विली 3-0-8-0, टॉपली 5-3-22-0, ओवर्टन 4-0-34-0, कार्स     3.4-0-38-0, स्टोक्स 1-0-1-0, मोईन 2-0-9-0

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment