INDvsENG 1st ODI : टीम इंडिया वनडे में भी लय बरकरार रखना चाहेगी

Last Updated 12 Jul 2022 07:13:01 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आक्रामक रुख अख्तियार करने का भारत को फायदा हुआ लेकिन मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे।


टीम इंडिया वनडे में भी लय बरकरार रखना चाहेगी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रुख को बनाए रखना चाहिए। इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षो में अपने आक्रामक खेल से वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी-20 प्रारूप में भारत का रुख इंग्लैंड से प्रेरित है।
इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए रोहित ने कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का हर मैच अब अहम होगा।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कहा, ‘हमारे लिए सभी मैच अहम हैं। हम यह सोचकर नहीं खेल सकते कि वनडे प्राथमिकता नहीं है, लेकिन हमें प्रत्येक खिलाड़ी के कार्यभार को ध्यान में रखना होगा। हम कुछ बदलाव करेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य मैच जीतना है। अब 50 ओवर के मैच को टी-20 का विस्तारित प्रारूप माना जाता है।’

भारतीय टीम का ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र होगा जिसमें टी-20 से वनडे सीरीज में हुए बदलाव से सामंजस्य बैठाने पर जोर देना होगा।  यह सीरीज सिर्फ वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर धवन जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि आगामी वेस्ट इंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित मौके मिलने के बाद भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। धवन वनडे खेलें या इंडियन प्रीमियर लीग उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

भारतीय प्रशंसकों को हालांकि विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार है। इस दौरे पर टेस्ट और टी-20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। टीम के नए रुख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा। वनडे प्रारूप होने से हालांकि लय हासिल करने का उनके पास थोड़ा अधिक समय होगा। रविवार को टी-20 मैच में छह गेंद की पारी में उन्होंने शानदार चौका और छक्का जड़ा लेकिन ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर जोस बटलर की यह पहली वनडे सीरीज होगी। टीम टी-20 सीरीज की निराशा को यहां दूर करना चाहेगी। खुद कप्तान भी खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर लय हासिल करना चाहेंगे। टीम को हालांकि बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गजों के आने से काफी मजबूती मिलेगी।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment