मैंने इस्तीफा नहीं दिया, कार्यकाल पूरा करूंगी : एमसी मैरीकॉम

Last Updated 19 Feb 2025 08:58:32 AM IST

भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष और महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने मंगलवार को इन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष और महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम

उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगी। लंदन ओलंपिक 2012 कांस्य मुक्केबाज ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हल्द्वानी में एक ‘खराब होटल’ में ठहराये जाने पर नाराजगी जताई थी।

मैरीकॉम ने कहा कि उनकी नाराजगी को इस्तीफा मान लिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं अपना कार्यकाल (2026 के अंत तक) पूरा करूंगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथी सदस्यों (खिलाड़ियों के आयोग में) से इतना ही कह रही थी कि आगे से ऐसा हुआ तो मैं इस्तीफा दे सकती हूं। मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं इस्तीफा दे रही हूं। आईओए मेरा परिवार है और अगर मैं किसी बात को लेकर नाराज हूं तो मुझे उसे व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।’

मैरीकॉम को 2022 में पैनल में चुना गया था जिसमें टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल उपाध्यक्ष हैं। मैरीकॉम ने बाद में आईओए भवन में कहा, ‘जिसने भी खिलाड़ी आयोग के व्हाट्सएप ग्रुप की निजी बातचीत को सार्वजनिक किया उसने सही नहीं किया। मैं नहीं जानती कि किसने ऐसा किया। इससे मैं आहत हुई हूं लेकिन मैं इस मसले को खत्म करना चाहती हूं क्योंकि आईओए मेरा परिवार है।’

उन्होंने कहा, ‘जिसने भी बातचीत को सार्वजनिक किया मेरी उसके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है लेकिन मैं चाहती हूं कि आईओए और खेल मंत्रालय इसका पता लगाए कि किसने इसे सार्वजनिक किया। मैं खेल के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती हूं और मैं किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती हूं।’

मैरीकॉम ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि जब भी मैं किसी मामले पर आवाज उठाती हूं तो उसे इस तरह लिया जाता है। मेरे साथी कई खिलाड़ी कई मसलों पर बोलते हैं लेकिन उन्हें कोई गलत नहीं समझता।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment