Asian Games: भारतीय पुरुष 4x100 मीटर मेडले रिले टीम ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, पहुंची फाइनल में

Last Updated 26 Sep 2023 11:44:38 AM IST

भारतीय पुरूष 4x100 मीटर मेडले रिले टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एशियाई खेलों में फाइनल में प्रवेश कर लिया ।


श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3 : 40 . 84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही । उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3 : 44 . 94 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था ।

भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही। फाइनल भी आज ही खेला जायेगा ।

भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी । वहीं पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रही । 

भाषा
हांगझोउ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment