अब 11 जुलाई को होंगे WFI के चुनाव

Last Updated 22 Jun 2023 11:50:37 AM IST

आईओए (IOA) की तदर्थ समिति ने चुनाव में मताधिकार की मांग कर रही पांच अमान्य प्रदेश ईकाइयों की दलीलें सुनने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 11 जुलाई को कराने का फैसला किया है।


अब 11 जुलाई को होंगे WFI के चुनाव

पहले यह चुनाव छह जुलाई को होने थे। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज एमएम कुमार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति से पांच प्रदेश ईकाइयों महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने संपर्क किया था ।

इन पाचों को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिली है। समिति ने इन्हें सुनवाई के लिए बुधवार को बुलाया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘प्रदेश ईकाइयों ने अपना पक्ष रखा। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रतिनिधियों ने उनकी मान्यता रद्द करने के अपने फैसले को सही ठहराया। समिति को फैसला लेने के लिए समय चाहिए लिहाजा चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे।’

सूत्र ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सामने अपना पक्ष रखा। निवर्तमान महासचिव वीएन प्रसूद ने समिति के सामने सभी संबंधित दस्तावेज रखे।’

सूत्र ने बताया कि हरियाणा की अमान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व आर के हुड्डा ने किया जिनके साथ वकील भी थे। वहीं मान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व उसके अध्यक्ष रोहताश सिंह ने किया।

महाराष्ट्र की अमान्य ईकाई का पक्ष बालासाहेब लांडगे और उनके बेटे ललित लांडगे ने रखा जबकि मौजूदा सचिव योगेश दोडके ने मान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व किया। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment