विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने शुरू किया अभ्यास

Last Updated 19 Jun 2023 11:44:08 AM IST

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने एशियाई खेलों के ट्रॉयल्स की तैयारी के लिए अपने कई साथियों के साथ अभ्यास शुरू कर दिया जिससे सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का केंद्र इन दिनों फिर से गुलजार हो गया है।


विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने शुरू किया अभ्यास (फाइल फोटो)

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में से एक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने नौ जून को अभ्यास के लिए केंद्र का दौरा किया था, जबकि उनकी चचेरी बहन गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने भी ट्रायल के अभ्यास के लिए मैट पर उतरी।

गीता ने नवम्बर 2021 में गोंडा में राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Championship) के बाद मातृत्व अवकाश  लिया था और वह अब  प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही है। उनके साथ उनके पति पवन सरोहा भी हैं, जो खुद भी पहलवान हैं। गीता की छोटी बहन संगीता (Sangita) भी अपने पति और तोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के साथ इस  केंद्र में हैं।

महिला पहलवान आम तौर पर लखनऊ (Lucknow) में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के लिए इकट्ठा होती हैं, लेकिन बृजभूषण (Brijbhushan) के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर, इसे उत्तर प्रदेश की राजधानी से बाहर कर दिया गया।

साइ के एक सूत्र ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान लंबे समय से मैट से दूर हैं। फिलहाल ये पहलवान ज्यादातर समय जिम में बिता रहे हैं। संगीता भी ‘स्ट्रेंथ बिलिं्डग’ पर भी काम कर रही हैं।’ इस अधिकारी ने कहा, ‘विनेश नौ जून को ही इस परिसर में आ गयी थी। गीता भी नियमित रूप से आ रही हैं। ऐसा लगता है कि परिसर में सामान्य स्थिति लौट रही है।’

बजरंग और उनके जोड़ीदार जितेंद्र किन्हा (Jintenra Kinha) ने पहले ही साइ के बहालगढ केंद्र (Bahalgarh Center) में अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पहलवानों के लिए साल भर राष्ट्रीय शिविर का आयोजन होता है।

पहलवानों ने शुक्रवार खेल मंत्रालय से संपर्क कर शारीरिक फिटनेस हासिल करने का हवाला देते हुए एशियाई खेलों के ट्रॉयल को अगस्त में  कराने का अनुरोध किया था।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है। पहले से तय समय सीमा के मुताबिक आईओए को सभी भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक ओसीए को भेजने होंगे। आईओए ने हालांकि कुश्ती के मामले में एशिया ओलंपिक परिषद (OCA) से संपर्क कर 10 अगस्त तक का समय मांगा है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment