साक्षी-बबीता में वाक्युद्ध : साक्षी को ‘कांग्रेस की कठपुतली’ कहा भाजपा नेता बबीता ने

Last Updated 19 Jun 2023 08:56:54 AM IST

पूर्व पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक पर तंज कसते हुए कहा कि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ‘कांग्रेस की कठपुतली’ बन गई हैं।


साक्षी को ‘कांग्रेस की कठपुतली’ कहा भाजपा नेता बबीता ने

साक्षी मलिक ने रविवार को पूर्व पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके विरोध में उन्होंने सरकार का साथ दिया। बबीता ने इसके जवाब में दावा किया कि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ‘कांग्रेस की कठपुतली’ बन गई हैं।

साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को वीडियो पोस्ट करके कहा था कि पहलवानों का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं है और यह किसी भी तरह से कांग्रेस से प्रेरित नहीं है और बबीता तथा भाजपा के एक अन्य नेता तीरथ राणा ने शुरुआत में पहलवानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए पुलिस से स्वीकृति लेने में मदद की थी।

रविवार को साक्षी ने अपने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने बबीता और राणा पर तंज कसा था कि कैसे उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया लेकिन हास्यबोध की कमी के कारण इस तंज को समझा नहीं गया।

बबीता ने साक्षी को जवाब देते हुए ट्वीट में दावा किया कि उनका पहलवानों के प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वह पहले ही दिन से सड़क पर आंदोलन के खिलाफ थीं।

विरोध से दूरी बनाते हुए बबीता ने लिखा, मुझे कल बड़ा दुख भी हुआ जब मैं अपनी छोटी बहन (साक्षी) और उनके पति का वीडियो देख रही थी। सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं की जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है और न ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है। देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment