Wrestlers: दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में दाखिल कर सकती है चार्जशीट, कार्रवाई नहीं होने धरने की चेतावनी

Last Updated 15 Jun 2023 11:06:23 AM IST

दिल्ली पुलिस गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पहलवानों के मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है। सूत्रों से ये जानकारी मिली है।


सूत्रों ने कहा कि चार्जशीट में 150 से अधिक गवाहों के बयान हैं, लेकिन कहा गया है कि चार्जशीट 'कमजोर' है।

दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के आधार पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अप्रैल में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी।

पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत दायर की गई है।

दूसरी प्राथमिकी वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों की व्यापक जांच पर केंद्रित है और इसमें यौन प्रताड़ना से संबंधित आईपीसी की प्रासंगिक धाराएं लगाई गई हैं।

बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं । सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी थीं ।

दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहा है ।

जांच के तहत एसआईटी ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है ।

दिल्ली पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की है ।



 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment