उज्बेकिस्तान से मुकाबले के लिए तैयार भारतीय महिला टीम : मेमोल रॉकी
भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम की कोच मेमोल रॉकी का मानना है कि उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैी मैचों से पहले उज्बेकिस्तान पहुंच जाने से उन्हें तैयारी के लिए पूरा समय मिला है।
उज्बेकिस्तान से मुकाबले के लिए तैयार भारतीय महिला टीम : मेमोल रॉकी |
भारतीय महिला टीम को दो अंतर्राष्ट्रीय मैच पहला पांच अप्रैल को उज्बेकिस्तान के खिलाफ और दूसरा आठ अप्रैल को बेलारूस के खिलाफ आठ अप्रैल को खेलना है। दोनों मैच शाम साढ़े चार बजे से शुरू होंगे।
इन मैचों के में बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘टीम की खिलाड़ियों ने इस बात पर खुशी जताई है कि वे यहां समय से पहले आ गए जिससे उन्हें अभ्यास के लिए काफी समय मिल गया यहां मौसम काफी ठंडा है। हमें गोवा में ट्रेनिंग करते समय जो मौसम मिला था, उसमें और यहां के मौसम में काफी अंतर है लेकिन हमारी सारी खिलाड़ी मैच के लिए तैयार हैं। हम सुबह और शाम के सत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं।‘’
रॉकी ने साथ ही कहा,‘‘मेरे विचार में मुझे लगता है कि मैदान में हर किसी को कप्तान होना चाहिए। मैं एएफसी 2022 के लिए टीम बनाने की कोशिश कर रही हूँ।‘‘
भारत और उज्बेकिस्तान का 2019 में इससे पहले मुकाबला हुआ था। हालांकि दोनों मुकाबले नजदीकी रहे थे लेकिन रॉकी को लगता है कि इस बार चीजें बदल सकती हैं क्योंकि दोनों टीमों में बदलाव आ चुका है।
| Tweet |