ओलंपिक की तैयारियों में जुटे पहलवान बजरंग पूनिया के अमेरिका में शिविर की समयसीमा 1 महीने बढ़ी

Last Updated 05 Jan 2021 02:59:17 PM IST

ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया का अमेरिका में अभ्यास के समय को एक महीने बढाने को मंजूरी मिल गयी है और अब उनका अभ्यास शिविर फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा।


पूनिया के अमेरिका में शिविर की समयसीमा बढी (फाइल फोटो)

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।       

पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्राफ्रीस्टाइल में तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई कर रखा है। वह मिशीगन के क्लिफ कीन कुश्ती क्लब में चार दिसंबर से अभ्यास कर रहे हैं।      

साइ ने कहा कि एक महीने के अतिरिक्त अभ्यास का खर्चा 11.65 लाख रुपये आएगा और साइ इसका वहन करेगा। साइ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह फैसला पिछले सप्ताह मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में किया गया। ’’      

विज्ञप्ति के अनुसार पूनिया ने कहा, ‘‘यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिम है और सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अभ्यास के लिये बेहतर साथी मिल रहे हैं। यहां अभ्यास कर रहे कॉलेज के लड़के भी अच्छे हैं। मुझे अपने स्तर में बढोतरी के लिये यहां हर तरह की सुविधा मिल रही है। ’’      

उन्होंने कहा, ‘‘यहां अभ्यास के लिये जो साथी मिल रहे हैं उनका स्तर बहुत अच्छा है। भारत में मैं अमूमन 74 किग्रा और 79 किग्रावर्ग के पहलवानों के साथ अभ्यास करता हूं लेकिन यहां मुझे अपने भार वर्ग के पहलवान ही मिल रहे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment