BWF ने 2021 के पहले हाफ के लिए जारी किया कैलेंडर, इंडिया ओपन अंतिम टूर्नामेंट

Last Updated 22 Dec 2020 01:58:24 PM IST

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2021 के पहले हाफ के लिए 17 टूर्नामेंटों की घोषणा की है, जोकि टोक्यो ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी होगा और इसका आयोजन 11 से 16 मई तक किया जाएगा।


टोक्यो खेलों के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय अगले साल से दोबारा शुरू होगा और पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्विस ओपन होगा जो दो से सात मार्च तक खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 14 मार्च तक जर्मन ओपन होगा।        

चार लाख डॉलर इनामी इंडिया ओपन तोक्यो ओलंपिक के लिए अंक हासिल करने वाली 17 प्रतियोगिताओं में से आखिरी होगी।        

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘क्वालीफिकेशन समय 19वें हफ्ते तक चलेगा जिसमें इंडिया ओपन 2021 क्वालीफिकेशन समय का आखिरी टूर्नामेंट होगा।’’  महासंघ ने कहा, ‘‘क्वालीफिकेशन का फैसला रेस टू टोक्यो रैंकिंग से होगा जो 18 मई 2021 को प्रकाशित की जाएगी। बीडब्ल्यूएफ परिषद ने फैसला किया है कि इसका इस्तेमाल 2021 में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए वरीयता देने के लिए भी किया जाएगा।’’                

इस साल इंडिया ओपन का आयोजन मार्च में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 8-13 दिसंबर तक स्थगित किया गया। बाद में इसे रद्द कर दिया गया।        

नए बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर में सत्र के पहले और दूसरे क्वार्टर से कुछ टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया है और ग्रेड दो के कुछ टूर्नामेंट रद्द किए गए हैं।        

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वि टूर फाइनल्स 2020 के साथ दोबारा शुरू होंगी जिसकी शुरुआत 27-31 जनवरी तक होनी है। अगली वि रैंकिंग सूची की गणना की घोषणा दो फरवरी को की जाएगी।        

बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही पुष्टि कि थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स अब डेनमार्क के आरहस में होंगे। इन्हें इस साल स्थगित किया गया है।  बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही टूर्नामेंट के मेजबानों के लिए कोविड-19 समर्थन पैकेज की भी घोषणा की जिसमें वित्तीय सहायता दी जाएगी जिससे कि टूर्नामेंट का आयोजन जारी रह सके।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment