प्रजनेश गुणेश्वरन लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में हारे

Last Updated 23 Nov 2020 12:26:56 PM IST

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को यहां ओरलैंडो ओपन के फाइनल में अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा के खिलाफ हार के साथ लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।


प्रजनेश लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में हारे

प्रजनेश को 52080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।        

बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी एक घंटे और 28 मिनट चले मुकाबले के दौरान आठ ब्रेक प्वाइंट में से एक का भी फायदा नहीं उठा पाया।        

प्रजनेश को लगातार दूसरे टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। पिछले हफ्ते वह केरी चैंलेंजर टूर्नामेंट के भी फाइनल में हार गए थे।        

इस नतीजे से प्रजनेश विश्व रैंकिंग में 137वें से 128वें स्थान पर पहुंच जाएंगे जिससे उनका भारत का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है।         

प्रजनेश ने इस मुकाबले के दौरान काफी सहज गल्तियां की जबकि नाकाशिमा के मैदानी शॉट दमदार थे जिसकी बदौलत 19 साल का यह अमेरिकी खिलाड़ी अपना पहला एकल चैलेंजर खिताब जीतने में सफल रहा।

भाषा
ओरलैंडो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment