Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के दो जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

Last Updated 29 Dec 2023 12:42:54 PM IST

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। कोहरे का असर भी दिखाई दे रहा है। यहां भी हर तरह का यातायात कोहरे के कारण प्रभावित है


कोहरे के साथ पड़ रही ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चलाने में सावधानी बरतने की अपील की है। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। फिर भी मौसम विभाग ने दो जिलों के कई क्षेत्रों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 2 जिलों हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिले के कई क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कोहरा छाया रहेगा। ज्यादा कोहरा होने के कारण सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। इस दौरान विजिबिलिटी के कम होने के चलते यातायात के दौरान विशेष एहतियात रखने के लिए भी कहा गया है।

उत्तराखंड में भी कोहरे के कारण कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ रहा है। सड़क मार्ग का यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ रहा है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment