उत्तराखंड में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 5 मजदूरों की मौत, अन्य 3 घायल

Last Updated 26 Dec 2023 11:57:40 AM IST

उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई।


इस हादसे में  तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं अभी भी कई मजदूरों के मलबे के नीचे होने की आशंका है। घटनास्थल में राहत और बचाब का काम जारी है। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मजूदर ईंट पकाने के लिए भट्टे में ईंट भरने का काम कर रहे थे। तभी भट्टे की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment