Uttarkashi Tunnel Accident : सिलक्यारा सुरंग के पास एक बस ने BRO वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी घायल हुए
Last Updated 27 Nov 2023 06:15:39 AM IST
सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिलक्यारा सुरंग के पास एक बस ने BRO वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी घायल हुए |
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुरंग से महज आधा किलोमीटर दूर हुआ है, जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस सुरंग में पिछले 14 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि एक खचाखच भरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी और उसने कार को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायल अधिकारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
| Tweet |