एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में नड्डा, कोर कमेटी की बैठक में करेंगे शिरकत

Last Updated 27 Aug 2023 11:31:55 AM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।


एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में नड्डा, कोर कमेटी की बैठक में करेंगे शिरकत

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को होने वाले इस दौरे की शुरुआत नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वो पौधरोपण से करेंगे।

इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के "वसुदेव कुटुंबकम् "व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

दोपहर 3 से 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य हिस्सा लेंगे।

मनवीर चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे। अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment