Uttarakhand: देहरादून के सुसवा नदी पर बना पुल पर पड़ी दरारें, भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक

Last Updated 17 Aug 2023 11:14:13 AM IST

देहरादून में भारी बारिश का कहर जारी है। पुल तेज बहाव और कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।


वहीं सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल भी तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

पुल की एप्रोच रोड व पुल के बीच में दरारें भी आ गई हैं। पुल में दरारें आने के बावजूद भारी वाहनों का संचालन हो रहा था। अब लोनिवि की ओर से इस पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

पुल को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है। वहीं मंगलवार देर रात्रि व बुधवार को पुल के नीचे खोखली हो चुकी नींव के नीचे जेसीबी के माध्यम से आरबीएम को भरने के बाद मिक्सर मसाला लगाया गया जिससे कि पुल नीचे की ओर ना बैठे और पुल की सुरक्षा हो सके।

यदि कुछ दिनों के भीतर इस नदी में फिर तेज गति से पानी आता है तो पुल को पूरी तरह से खतरा बना हुआ है। इसको लेकर लोनिवि के अधिकारी भी सतर्क नजर आ रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता ओ पी चन्द्रा ने बताया कि पुल की सुरक्षा के लिए कार्य को तेज कर दिया गया है। साथ ही भारी वाहनों का भी प्रवेश पुल पर पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment